भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली दो मैचों की रेड बॉल सीरीज (चार दिवसीय) के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की जिसके कप्तान ऋषभ पंत होंगे।
जी हां, ऐसा ही होने वाला है। बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को ये जानकारी दी है। जान लें कि ये रेड बॉल सीरीज 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके दोनों ही मुकाबला BCCI COE में खेले गए जाएंगे। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा।
बात करें अगर ऋषभ पंत की तो टीम इंडिया का ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ लगभग तीन महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर नज़र आएगा। ऋषभ ने जून के महीने में इंग्लिश टूर पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जिसमें वो दाएं पैर के अंगूठे पर बॉल लगने के बाद बेहद बुरी तरह इंजर्ड हो गए थे। इस मैच के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं।