Advertisement

अर्जुन अवॉर्ड नामांकन को लेकर शनिवार को चर्चा करेंगे बीसीसीआई, सीओए,इस मुद्दे पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (CRICKETMORE)| सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अर्जुन अवॉर्ड के नामांकन के लिए...

Advertisement
Saba Karim
Saba Karim (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 27, 2019 • 01:17 AM

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (CRICKETMORE)| सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अर्जुन अवॉर्ड के नामांकन के लिए खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 27, 2019 • 01:17 AM

महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम तीन सदस्यीय सीओए- विनोद राय, डायना इडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे के सामने खिलाड़ियों के नामों का प्रस्ताव रखेंगे। 

Trending

इस बैठक में अर्जुन अवॉर्ड के नामांकन के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के अलावा महिला टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति और इस मुद्दे को लोकपाल के पास भेजने पर भी चर्चा होगी। 

इसके अलावा, सीओए नए टूर्नामेंट के लिए ईनामी राशि का भी प्रस्ताव रखेगी। साथ ही आवंटित किए गए फंड को लेकर नियम प्रस्तावित करना भी बैठक का मुद्दा रहेगा। साथ ही सचिन तेंदुलकर, वीवीएस. लक्ष्मण के मसले पर लोकपाल की सिफारिशों को लेकर भी चर्चा करेगी।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकन वरीयत के हिसाब से किया जाएगा। 

उन्होंने कहा, "हम नामांकन का फैसला वरीयता के आधार पर करेंगे। करीम ने जो सूची तैयार की है उसमें महिला एवं पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी दोनों हैं।"

अधिकारी से जब पूछा गया कि देश के लिए 34 टेस्ट, 14 वनडे और 27 टी-20 मैच खेलने वाले लोकेश राहुल, जो हाल ही में एक चैट शो में विवादित बयान के कारण चर्चा में थे, उनके नाम पर चर्चा की जाएगी? 

इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा, "यह तकनीकी तौर पर बंद हुआ मुद्दा है। लोकपाल से क्लीन चिट मिलने के बाद से ऐसा कोई कारण नहीं है कि उन्हें अर्जुन अवॉर्ड नहीं दिया जाए, लेकिन हां समय एक ऐसी चीज है जिस पर चर्चा होगी।"

तेंदुलकर और लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर अधिकारी ने कहा, "यह मसला भी उसी तरह से देखा जाएगा जिस तरह से सौरभ गांगुली का देखा गया था। इन दोनों से अपनी पूरी बात रखने को कहा जाएगा और फिर इन्हें अपना काम जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है।" 
 

Advertisement

Advertisement