Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेज सकती है इन 2 क्रिकेटरों का नाम

नई दिल्ली, 12 मई| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पूरी टीम में शेफाली वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा का

Advertisement
BCCI
BCCI (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2020 • 09:54 PM

नई दिल्ली, 12 मई| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पूरी टीम में शेफाली वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन खासी चर्चा का विषय रहा था। बीसीसीआई शिखा और दीप्ति का नाम इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेज सकती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2020 • 09:54 PM

बीसीसीआई क्रिकेट संचालन टीम द्वारा इन दोनों के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए सुझाए गए हैं।

Trending

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि शिखा और दीप्ति का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा था और इसके अलावा पिछले साल भी इन दोनों ने अच्छा किया था इसलिए इनके नाम अधिकारियों को भेज दिए हैं।

सूत्र ने कहा, "हां, क्रिकेट संचान टीम द्वारा अधिकारियों को शिखा और दीप्ति के नाम सुझाए गए हैं। इन दोनों ने आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में ही अच्छा नहीं किया था, बल्कि पिछले सीजन से यह दोनों लगातार अच्छा कर रही हैं। ये दोनों नाम अधिकारियों के भेज दिए गए हैं और एक बार मंजूरी मिल गई तो संभवता अर्जुन अवॉर्ड के लिए मंत्रालय को भी भेज दिए जाएंगे।"

विश्व कप में शेफाली ने जहां बल्ले से धमाल मचाया था, वहीं शिखा ने सात मैचों में पांच विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर तीन विकेट रहा था। वहीं दीप्ति ने अपने हरफनमौला खेल से टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था।
 

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement