Advertisement

25 जून को मिल सकता है भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच

नई दिल्ली, 14 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यसमिति 24 जून को धर्मशाला में होने वाली बैठक के बाद अगले दिन राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर सकती है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी

Advertisement
बीसीसीआई
बीसीसीआई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 14, 2016 • 09:32 PM

नई दिल्ली, 14 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यसमिति 24 जून को धर्मशाला में होने वाली बैठक के बाद अगले दिन राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर सकती है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान इस बात से इनकार नहीं किया है कि समिति मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर सकती है। टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 14, 2016 • 09:32 PM

कुल 57 लोगों ने कोच पद के लिए आवेदन दिए हैं। इनमें टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल का नाम भी शामिल है।

Trending

बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के आवेदनों की छंटनी करने के बाद चुनिंदा नामों को सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की सलाहकार समिति के पास भेजेंगे। समिति नामों पर विचार कर कुछ आवेदनों को बीसीसीआई के पास भेजेगी। इन नामों में से बोर्ड नए कोच का चयन करेगा। 

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा बैठक में तकनीकी समिति के रणजी ट्रॉफी के मैच तटस्थ स्थानों पर कराए जाने के सुझाव पर भी चर्चा होगी। 

इसी जगह एक दिन पहले रणजी टीमों के कोच और कप्तानों की एक बैटक भी की जाएगी।

समिति अगले महीने के शुरुआत में लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय फैसले पर भी चर्चा करेगी।

एजेंसाी

Advertisement

TAGS
Advertisement