नुकसान की भरपायी का दावा करेगा बीसीसीआई
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा रद्द होने पर निराशा जताते हुए बीसीसीआई ने कहा कि वेस्टइंडीज
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा रद्द होने पर निराशा जताते हुए बीसीसीआई ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत के बचे हुए दौरे से हटने के कारण उसे काफी नुकसान हुआ है और वह सारी नुकसान की भरपायी का दावा करेगा।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, ‘‘हमने वेस्टइंडीज के दौरे से हटने के फैसले के कारण काफी नुकसान हुआ है। हम सारे नुकसान की भरपायी का दावा करेंगे और यह मुद्दा आईसीसी के समक्ष उठायेंगे। हमने इस मुद्दे पर तथा श्रीलंका के दौरे के बारे में चर्चा के लिये आपात कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी है।'' भारतीय बोर्ड ने वेस्टइंडीज के इस विवादास्पद तरीके से हटने के परिणामों की चर्चा के लिये 21 अक्तूबर को हैदराबाद में अपनी कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक बुलायी है।
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकारी समिति के सदस्य इस बारे में चर्चा करेंगे और इसके बाद हम विचार कर सकते हैं कि भविष्य दौरा कार्यक्रम में आगे वेस्टइंडीज के बारे में विचार नहीं कर किया जाये।''
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द