बीसीसीआई ()
नई दिल्ली, 28 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत तथा न्यूजीलैंड की टीमों के बीच सितम्बर-अक्टूबर मे होने वाली टेस्ट तथा एकदिवसीय सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है। बीसीसीआई ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में से दूसरे और तीसरे टेस्ट मैचों के आयोजन स्थलों को आपस में बदल दिया है। सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर से कानपुर में होगी।
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो मैचों की मेजबानी करने के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम को भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मैच भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच सितम्बर-अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच होगा।