Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली द्वारा आचार संहिता के तथाकथित उल्लंघन के लिये जांच जारी-ठाकुर

विराट कोहली का आईपीएल मैच के दौरान अपनी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के साथ बातचीत पर उठे विवाद पर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है

Advertisement
BCCI rules followed in  Virat-Anushka IPL Controve
BCCI rules followed in Virat-Anushka IPL Controve ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 10:36 AM

मुम्बई, 20 मई (CRICKETNMORE)। विराट कोहली का आईपीएल मैच के दौरान अपनी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के साथ बातचीत पर उठे विवाद पर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है और आचार संहिता के तथाकथित उल्लंघन के लिये जांच जारी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 10:36 AM

रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान कोहली को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये मैच के दौरान जब बारिश के कारण खेल रुका हुआ था तब कोहली को वीआईपी बाक्स में अनुष्का के साथ बात करते हुए देखा गया।

Trending

मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को भ्रष्टाचार निरोधक दिशानिर्देशों के तहत डगआउट में मौजूद सदस्यों को छोड़कर किसी अन्य से बात करने की अनुमति नहीं है।

ठाकुर ने आश्वस्त किया कि इस स्टार खिलाड़ी के साथ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने नोटिस जारी करती है और जवाब मांगती है।

इसके अनुसार जो भी जरूरी हो हम करते हैं। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। खेल के नियम जो भी कहते हैं, जांच उसी अनुसार होगी।" कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दस जून से फतुल्लाह में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिये 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। ठाकुर ने कहा कि वह टीम के हाल के प्रदर्शन से खुश हैं।

वह बीसीसीआई में भी नये युग की शुरूआत देख रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘यदि आप पिछले दो महीनों पर गौर करो तो आपने बीसीसीआई में जरूर कुछ बदलाव देखे होंगे। यह अभी केवल शुरूआत है।"

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि मैच फिक्सिंग को लेकर बोर्ड की शिक्षा नीति का खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ रहा है। इस बार आईपीएल के शुरू में राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी से कथित सट्टेबाज से संपर्क किया था।

उस खिलाड़ी ने संबंधित फ्रेंचाइजी को इस बारे में बता दिया था। ठाकुर खिलाड़ियों के जिम्मेदारी भरे व्यवहार से खुश हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘जहां तक खिलाड़ियों से संपर्क करने की बात है तो बीसीसीआई की शिक्षा नीति बहुत अच्छा काम कर रही है।

यदि किसी से किसी ने संपर्क किया तो उसने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इसकी रिपोर्ट की। मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि खिलाड़ी वापस रिपोर्ट कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अब फिर से लोगों का ध्यान विवादों के बजाय क्रिकेट पर लौट आया है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि विवादों के बजाय वापस क्रिकेट की तरफ ध्यान जाए। मुझे खुशी है कि इस बार आईपीएल सफल रहा। रेटिंग काफी ऊंची है। टीवी रेटिंग भी 20 प्रतिशत अधिक है। यहां तक कि स्टेडियम में हमने दर्शकों की संख्या में 30 प्रतिशत वृद्वि देखी है।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement