'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', जय शाह के अंग्रेजी बोलने के तरीके का उड़ा मज़ाक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। जय शाह के ट्रोल होने के पीछे वजह उनका इंग्लिश बोलने का तरीका है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। जय शाह के ट्रोल होने के पीछे वजह उनका इंग्लिश बोलने का तरीका है। जय शाह ने बीते दिनों वीडियो संदेश के माध्यम से एम एस धोनी के अपकमिंग टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ जुड़ने की घोषणा की थी।
जय शाह इस पूरी घोषणा के दौरान इंग्लिश भाषा का प्रयोग कर रहे थे। जय शाह अंग्रेजी में बोलते हैं, 'हमें बहुत खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और वो टीम को मेंटर करेंगे।' वीडियो में देखा जा सकता है कि जय शाह एक-एक वाक्य को अटक-अटककर बड़े ही सावधानी से बोलते हुए दिख रहे हैं।
Trending
इसी को लेकर जय शाह का मजाक उड़ रहा है। एक यूजर ने शाह को ट्रोल करते हुए एक मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हालांकि वह फुल स्टॉप पढ़ना भूल गए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जय शाह एक महान व्यक्ति हैं, उन्होंने पूरे देश को हंसाया है।'
What a showcase of merit! Advertisement of Shah Institute of English
— Sarcastic पाण्डेय (@pandeysarcastic) September 10, 2021
#jaishah pic.twitter.com/p06SJ2uZjW
A for Apple , B for Boy , C for Cat .... Mr Jai Shah the great....https://t.co/421r7vKhnx
— सत्यमेव जयते (@Shaan_TheReport) September 9, 2021
Jai shah is a great man, he has made the whole country laugh!! #JayShah
— Gussail Chacha (@Gussail_Chacha) September 9, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी जय शाह का वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘कितना मासूम बच्चा है यह…। नाम है जय शाह और बीसीसीआई के बॉस हैं। हां, भाजपा में ना तो वंशवाद है और ना ही बीसीसीआई में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप है।'
What a sweet & innocent boy! He is the boss of BCCI. He is named Jay Shah. Of course there is no dynasty in BJP nor political interference in BCCI pic.twitter.com/jJ5lYvJsLt
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 9, 2021