Advertisement

यशस्वी के लिए जय शाह ने भी किया ट्वीट तो फैंस बोले- 'अब इंडियन टीम की जर्सी दूर नहीं'

आईपीएल 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अब फैंस और एक्सपर्ट्स उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में

Advertisement
Cricket Image for यशस्वी के लिए जय शाह ने भी किया ट्वीट तो फैंस  बोले- 'अब इंडियन टीम की जर्सी दूर
Cricket Image for यशस्वी के लिए जय शाह ने भी किया ट्वीट तो फैंस बोले- 'अब इंडियन टीम की जर्सी दूर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 12, 2023 • 12:39 PM

आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजस्थान की इस जीत में यशस्वी जायसवाल हीरो बनकर उभरे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे राजस्थान ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्डतोड़ 98 रनों के चलते सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 12, 2023 • 12:39 PM

जायसवाल बेशक शतक से 2 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से करोड़ों फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपना दीवाना बना दिया। विराट कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जायसवाल की ये पारी देखकर बीसीसीआई सचिव जय शाह भी खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने भी जायसवाल को लेकर एक ट्वीट किया जिसे फैंस संकेत मान रहे हैं कि अब यशस्वी जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।

Trending

जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "युवा यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक लगाने के लिए एक विशेष पारी खेली। उन्होंने अपने खेल के प्रति जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है। इतिहास हासिल करने के लिए बधाई। भविष्य में भी आप इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखें।"

Also Read: IPL T20 Points Table

जय शाह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि अब जायसवाल जल्दी ही भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे। जय शाह के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बधाई यशस्वी भाई अब इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होने वाला है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा है कि बधाई हो जल्दी ही वनडे में डेब्यू करो। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से जय शाह के इस ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement