आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजस्थान की इस जीत में यशस्वी जायसवाल हीरो बनकर उभरे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे राजस्थान ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्डतोड़ 98 रनों के चलते सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जायसवाल बेशक शतक से 2 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी से करोड़ों फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपना दीवाना बना दिया। विराट कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जायसवाल की ये पारी देखकर बीसीसीआई सचिव जय शाह भी खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने भी जायसवाल को लेकर एक ट्वीट किया जिसे फैंस संकेत मान रहे हैं कि अब यशस्वी जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।
जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "युवा यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक लगाने के लिए एक विशेष पारी खेली। उन्होंने अपने खेल के प्रति जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है। इतिहास हासिल करने के लिए बधाई। भविष्य में भी आप इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखें।"
A special knock by young @ybj_19 for hitting the fastest IPL fifty. He has shown tremendous grit and passion towards his game. Congratulations on achieving history. May you continue this fine form in future. #TATAIPL2023
— Jay Shah (@JayShah) May 11, 2023