भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को साफ सदेश देते हुए कहा है कि अब अगर टीम इंडिया में इन दोनों को अपनी जगह बनाए रखनी है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को संकेत दिया है कि राष्ट्रीय टीम में चयन अब सिर्फ़ पिछले प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि मौजूदा फॉर्म पर निर्भर करेगा।कोहली और रोहित भले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वो अभी भी वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बोर्ड चाहता है कि वो वनडे वर्ल्ड कप चक्र के अगले चरण के लिए घरेलू सर्किट में सक्रिय रहें, ताकि युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहें और चयनकर्ताओं के रडार पर लगातार बने रहें।
इस दिशा में अगला कदम 24 दिसंबर को खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले से शुरू हो सकता है। भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय वनडे असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक निर्धारित तीन मैचों की सीरीज है। इसके बाद 11 जनवरी से टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी। इन दोनों सीरीज के बीच घरेलू कैलेंडर में सिर्फ़ एक ही प्रमुख वनडे प्रतियोगिता है और वो विजय हजारे ट्रॉफी होगी। ऐसे में ये टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अपनी फॉर्म साबित करने का बेहतरीन मौका माना जा रहा है।
Rohit Sharma has reportedly informed MCA about his availability for the Vijay Hazare Trophy after BCCI’s directive to senior players to play domestic cricket!#IndianCricket #TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/IZHv4MBr7h
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 12, 2025