IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट की पिच को देखकर BCCI ने पूछा सवाल, पिच को पहचानिए?
क्राइस्टचर्च, 27 फरवरी | बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को पिच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें बोर्ड ने पिच पर शंका जाहिर की ही।
क्राइस्टचर्च, 27 फरवरी | बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को पिच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें बोर्ड ने पिच पर शंका जाहिर की ही। बीसीसीआई ने मैदान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "पिच को पहचानिए?"
यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है।
Trending
भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी।
वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे। मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका था। अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
Spot the pitch #NZvIND pic.twitter.com/gCbyBKsgk9
— BCCI (@BCCI) February 27, 2020