Cricket Image for BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कहा, अगर कोरोना पॉजिटिव हुए तो खुद को इंग्लैंड (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों को सूचित किया है कि अगर वह मुंबई पहुंचने पर टेस्ट के दोराना कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वह खुद को इस दौरे से बाहर मान सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार टीम इंडिया के फीजियो योगेश परमार ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह मुंबई पहुंचने तक अपने आपको आइसोलेट रखें।
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ औऱ उनके परिवार के सदस्यों का मुंबई के होटल में पहुंचते ही आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। खिलाड़ी और बाकी सदस्य देश के अलग-अलग इलाकों से आएंगे, ऐसे में बीसीसीआई मुंबई में ही एक सुरक्षित बायो-बबल बनाना चाहता है।