Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर ईमानदार उम्मीदवार को चुनें : आदित्य वर्मा

आईपीएल स्पॉट फिकिंसग प्रकरण से जुड़े याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के सदस्यों से ‘अपील’ की है कि वह छह

Advertisement
Aditya Verma
Aditya Verma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:32 PM

नई दिल्ली, 29 जनवरी (CRICKETNMORE)) । आईपीएल स्पॉट फिकिंसग प्रकरण से जुड़े याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के सदस्यों से ‘अपील’ की है कि वह छह महीने के भीतर होने वाले संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ईमानदार उम्मीदवार को चुनें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:32 PM

वर्मा ने अपने वकील चंद्रशेखर वर्मा के जरिये बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव से अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई सदस्यों से अपील करता हूं कि वह माननीय सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के पैरा 110 (वी) की श्रीनिवासन की ओर से गलत व्याख्या से भ्रमित नहीं हों और मैं पूर्वी क्षेत्र के सदस्यों से आग्रह करता हूं, जिसकी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए व्यक्ति को नामित करने की बारी है, कि वे ऐसे व्यक्ति को नामित करें जो खेल के गौरव और पवित्रता को बरकरार रखे।’’

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ सौरव गांगुली ने किया अपने डर का खुलासा


वर्मा ने साथ ही कहा कि जो अध्यक्ष बने उसके निहित स्वार्थ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नये अध्यक्ष को सुनिश्चित करना होगा कि एन श्रीनिवासन के कार्यकाल के दौरान हावी रही मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी जैसी धोखाधड़ी और गलत काम नहीं हों।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement