नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम द्वारा भारत दौरा अधूरा छोड़कर जाना उसके लिए महंगा साबित हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कैरिबियाई टीम के साथ सभी क्रिकेट संबंध खत्म करने का फैसला किया है। बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भविष्य में होने वाले सभी द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर दी हैं। अब बीसीसीआई वेस्टइंडीज के बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। आईपीएल में कैरिबियन खिलाड़ियों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट संबंध को लेकर बीसीसीआई की कार्यकारिणी समिति की आज यहां बैठक हुई। बैठक में इस बात फैसला हुआ कि भविष्य में वेस्ट इंडीज दौरे पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही कैरिबियाई टीम द्वारा भारत के बचे हुए दौरे से हटने के बाद हुए नुकसान की भरपाई के लिए दावा भी ठोंका जाएगा। यह दावा कितनी रकम का हो, इस पर बोर्ड विचार कर रहा है।
बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल में कैरिबियाई खिलाड़ियों के भागीदारी पर कोई फैसला नहीं सुनाया है। बैठक से पहले आयी खबरों के मुताबिक बोर्ड के कुछ अधिकारी वेस्ट इंडीज के खिलाफ भविष्य की सीरीज पर ही प्रतिबंध के साथ ही कैरिबियाई खिलाड़ियों की आईपीएल में भागीदारी पर भी रोक चाहते थे।