दिल्ली कैपिटल्स की युवा तेज़ गेंदबाज़ नंदनी शर्मा ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में चार विकेट चटकाते हुए टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक दर्ज की और पर्पल कैप भी अपने नाम की।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के चौथे मुकाबले में रविवार (11 जनवरी) को दिल्ली कैपिटल्स की युवा गेंदबाज़ नंदनी शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास में खास जगह दिला दी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नंदनी ने शानदार हैट्रिक लेते हुए WPL इतिहास की चौथी हैट्रिक दर्ज की।
अपने WPL करियर का महज़ दूसरा मैच खेल रहीं 24 वर्षीय नंदनी शर्मा ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाज़ी की। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने चार विकेट झटके, जिसमें लगातार तीन गेंदों पर लिए गए विकेट शामिल थे। इस ओवर ने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांच से भर दिया।