विराट और अनुष्का मामले में बीसीसीआई ने लिया था गलत फैसला-टीम मैंनेजमेंट
टेस्ट मैचों की श्रृखंला में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ी विराट को गर्लफ्रैंड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा साथ ले जाने की बीसीआई द्वारा दी गई अनुमति पर
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । टेस्ट मैचों की श्रृखंला में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ी विराट को गर्लफ्रैंड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा साथ ले जाने की बीसीआई द्वारा दी गई अनुमति पर टीम मैंनेजमेंट ने बोर्ड के फैसले को गलत बता रहा है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मैंनेजर सुनील शुरु से ही विराट, अनुष्का के इस दौरे पर साथ जाने के विरोध में थे लेकिन वे अंत में बोर्ड के फैसले के सामने असहाय हो गये।
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि, कोहली की अनुष्का को साथ रहने की अर्जी बीसीसीआई द्वारा मान लेने पर टीम मैनेजमेंट भौंचक्का रहा गया था। लेकिन बोर्ड ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। और ऎसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी टीम के एक कप्तान की गर्लफ्रैंड टीम के साथ यात्रा कर चुकी है। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि कोहली स्थिति को संभालने में माहिर है और मीडिया को अनुष्का की मौजूदगी के बारे में पता ही नहीं चलेगा। वहीं टीम इंडिया के मैनेजर रहे सुनील देव ने भी अनुष्का शर्मा की इंग्लैंड में मौजूदगी की आलोचना करते हुए कहा है कि गर्लफ्रेंड्स को विदेशी दौरों पर साथ ले जाना भारतीय संस्कृति नहीं है। गुरुवार को इंग्लैंड से वापस दिल्ली लौटे सुनील देव इंग्लैंड में अनुष्का की उपस्थिति से खुश नहीं थे। गौरतलब है सलामी बल्लेबाज विराट विदेशी सरजमी पर लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है और इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 134 रन बना पाए।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप