Cricket Image for 'विराट ही रहेंगे कप्तान', BCCI ऑफिशियल ने झूठी ख़बरों को किया दरकिनार (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने सोमवार को उन रिपोर्टो को खारिज किया जिसमें यह कहा गया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अगर भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने में असफल रहा तो कोहली से लिमिटेड ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी।
हालांकि, धूमल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। धूमल ने आईएएनएस से कहा, "यह बकवास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है। इस बारे में बस मीडिया में चर्चा चल रही है। बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है।"