Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने पद से दिया इस्तीफा,लेकिन अभी नहीं होगा फैसला

नई दिल्ली, 14 अप्रैल| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई उनके इस्तीफे पर आधिकारिक रूप से तब फैसला लेगा जब इसका नियमित कामकाज मुंबई स्थित मुख्यालय...

Advertisement
Mahim Verma
Mahim Verma (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 14, 2020 • 11:33 AM

नई दिल्ली, 14 अप्रैल| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई उनके इस्तीफे पर आधिकारिक रूप से तब फैसला लेगा जब इसका नियमित कामकाज मुंबई स्थित मुख्यालय में शुरू होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वर्मा ने अपना त्याग पत्र को बोर्ड को भेज दिया है। वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव भी रह चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 14, 2020 • 11:33 AM

एक स्टेट एसोसिएशन से संबद्ध अधिकारी ने कहा कि वर्मा के फैसले ने एक बार फिर लोढ़ा पैनल की रिपोर्ट के साथ मुद्दों को उजागर किया है।

Trending

अधिकारी ने कहा, " इसने लोढ़ा रिपोर्ट की कई दिक्कतों में से एक को उजागर किया है। उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक पदाधिकारी के कार्यकाल के रूप में माना जाता है और फिर भी अध्यक्ष के अधिकारविहीन होने तक इंतजार करने के अलावा और कोई वास्तविक अधिकार नहीं है।"

वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया था। जबकि सौरभ गांगुली को अध्यक्ष, जय शाह को सचिव, जयेश जॉर्ज को सह सचिव और बृजेश पटेल को आईपीएल चेयरमैन चुना गया था।
 

Advertisement

Advertisement