अनुराग ठाकुर ()
मुंबई, 13 मई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अनिल कुंबले के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के चैयरमेन के कार्यकाल को तीन साल तक बढ़ाने और राहुल द्रविड़ को समिति में शामिल किए जाने का स्वागत किया है। आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2012 में समिति के अध्यक्ष बनाए गए भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान कुंबले का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
राहुल द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को भी इस समिति में जगह दी गई है। ऐसा करते हुए आईसीसी ने समिति को और अनुभव प्रदान किया है।
आईसीसी के इस कदम का स्वागत करते हुए बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर खेल को बढ़ाने के लिए आईसीसी को अपना सहयोग देते रहेंगे।