मार्च 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के आरम्भ होने में अब से कुछ ही दिन शेष हैं। आईपीएल के दसवें सीजन को लेकर पहले से ही फैंस के बीच खासा उत्साह का मंजर देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के आयोजन को लेकर एक ऐसी खबर सुर्खियों में है जिसकी वजह से न सिर्फ फैंस को निराशा हाथ लगने वाली है बल्कि आईपीएल 2017 के आयोजन को लेकर भी संशय की स्थिति बरकरार है। विराट पर बयान देने वाले इयान हिली ने जब खुद अंपायर का किया था अपमान: VIDEO
गौरतलब है कि मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई प्रबंधन समिति (COA) और राज्य क्रिकेट संघों के बीच चल रहे झगड़े का असर आईपीएल पर दिख सकता है। मतलब साफ है कि यदि आईपीएल 2017 का आयोजन नहीं हुआ तो बीसीसीआई कंगाल भी हो सकता है।
एक साक्षात्कार के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि “यदि वे आईपीएल को छूते हैं तो बड़ी आपदा होगी”। तर्कों के अनुसार यदि आईपीएल 2017 का आयोजन नहीं हुआ तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ का नुकसान भुगतना होगा।