बीसीसीआई के कार्यकारिणी की बैठक 26 सितंबर को
बीसीसीआई के कार्यकारिणी की बैठक 26 सितंबर को आयोजित की जायेगी
नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.) । बीसीसीआई के कार्यकारिणी की बैठक 26 सितंबर को आयोजित की जायेगी। बीसीसीआई द्वारा आज अपने सदस्यों की अनौपचारिक सभा में यह फैसला लिया गया। बोर्ड की इस अनौपचारिक बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि बोर्ड ने इसमें अपनी कार्यकारिणी समिति की बैठक 26 सितंबर को आयोजित करने का फैसला किया है जिससे एजीएम के 30 सितंबर की तय तारीख पर होने की संभावना नहीं है क्योंकि नियमों के अनुसार दोनों बैठकों के बीच तीन हफ्ते का अंतर होना जरूरी है।
अधिकारी ने कहा कि अब कोई रास्ता नहीं है कि बीसीसीआई की एजीएम 30 सितंबर के अंदर आयोजित हो सके। करीब 20 सदस्यों ने आज बैठक में शिरकत की जिससे साफ दिखता है कि श्रीनिवासन को 31 सदस्यों में भारी बहुमत प्राप्त है।
Trending
बीसीसीआई की एजीएम के भाग्य पर आशंका बनी हुई थी क्योंकि अधिकतर सदस्य चाहते थे कि यह उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त मुकुल मुद्गल समिति द्वारा नवंबर के पहले हफ्ते में अपने अंतिम रिपोर्ट सौंपने तक स्थगित की जाये। अगर मुद्गल समिति की रिपोर्ट में साफ हो जाता है कि श्रीनिवासन किसी भी गलत काम में लिप्त नहीं है तो तमिलनाडु के इस शक्तिशाली प्रशासक को किसी भी चुनाव का सामना नहीं करना होगा क्योंकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अगुवाई वाले विरोधी गुट को इस समय केवल चार इकाईयों का ही समर्थन प्राप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द