Image of Cricket BCCI, A big decision regarding IPL (BCCI (Image Source: Google))
बीसीसीआई ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में दो अतिरिक्त टीमों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की जनरल बॉडी ने एजीएम में राज्य संघों की सहमति के बाद यह फैसला लिया। अब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। अभी तक सिर्फ आठ टीमें ही आईपीएल में खेलती थीं।
यह दो टीमें कहां से होंगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया में बीते कुछ दिनों से चली आ रही खबरों के मुताबिक एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है।
अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम-सरदार वल्लभ भाई पटेल मोटेरा स्टेडियम भी है। इस स्टेडियम में 110,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।