Bangladesh Women vs Malaysia Women Dream11 Prediction, Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) श्रीलंका में आयोजित किया गया है जिसका 11वां मुकाबला बांग्लादेश और मलेशिया के बीच बुधवार 24 जुलाई को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप राबिया खान पर दांव खेल सकते हो। वो गज़ब की फॉर्म में हैं और पिछले मैच में तो उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ 4 ओवर में महज 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। राबिया के पास 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है और वो इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए 87 रन और 30 विकेट चटका चुकी है। उपकप्तान के तौर पर आप नाहिदा अकटर को चुन सकते हो। नाहिदा के नाम 85 टी20 मैचों में 97 विकेट दर्ज हैं।
ये भी जान लीजिए कि विनिफ्रेड दुरासिंघम भी एक कैप्टन या वाइस कैप्टन के तौर पर अच्छी पिक होंगी। उन्होंने 69 टी20 मैचों में 1057 रन और 50 विकेट चटकाए हैं।