Suryakumar Yadav Sportsmanship: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 के मैच में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना का परिचय दिया। थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज़ को स्टंपिंग आउट करार दिया था, लेकिन सूर्यकुमार ने अपील वापस लेकर फैसला पलट दिया। हालांकि बाद में बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
बुधवार(10 सितंबर) को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ किया। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेल भावना दिखाने वाला पल भी चर्चा में रहा।
दरअसल, यूएई की पारी के दौरान 13वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने यूएई के बल्लेबाज़ जुनैद सिद्दीकी को स्टंपिंग आउट किया। मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा और रिप्ले में बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर दिखे, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया। लेकिन इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली, क्योंकि गेंदबाज के रनअप के दौरान तौलिया गिरने से बल्लेबाज़ का ध्यान भंग हुआ था।