इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेल चुके 26 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। बेन डकेट की टीम में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
बेन डकेट ने अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक बेन डकेट की पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। वहीं बेन डकेट ने अपनी टीम में इंग्लैंड से 2 और साउथ अफ्रीका से 3 खिलाड़ियों को जगह दी है।
बेन डकेट ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका टीम से भी किसी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टर कुक को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान बनाया है।
