Ben Duckett Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett) ने बीते मंगलवार, 24 जून को भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन 170 गेंदों पर 149 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है और इसके अलावा कई दूसरे रिकॉर्ड लिस्ट में भी जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि बेन डकेट हेडिंग्ले टेस्ट की चौथी पारी में 149 रनों की इनिंग खेलने के बाद अब भारत के खिलाफ किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने जो रूट को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के सामने चौथी इनिंग में नाबाद 142 रनों की पारी खेली थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी