Ben Dunk tells Dhoni the world's number-1 wicketkeeper batsman, explains his qualities (Mahendra Singh Dhoni (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन डंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अब तक जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से धोनी नंबर-1 हैं। धोनी बतौर कप्तान आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीत चुके हैं।
इसमें साल 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब शामिल है।
डंक ने कहा, " मुझे लगता है कि अब तक मैंने जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें एमएस धोनी नंबर वन हैं। इतने वर्षों तक जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया वह बहुत ही कमाल था। उनके द्वारा किए गए कमाल, बनाए गए सारे रिकॉर्ड उनके बारे में सबकुछ खुद ही बता देते हैं।"