बेन डंक ने धोनी को बताया दुनिया का नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज, बताई उनकी खूबियां
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन डंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अब तक जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से धोनी नंबर-1 हैं। धोनी बतौर कप्तान...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन डंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अब तक जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से धोनी नंबर-1 हैं। धोनी बतौर कप्तान आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीत चुके हैं।
इसमें साल 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब शामिल है।
Trending
डंक ने कहा, " मुझे लगता है कि अब तक मैंने जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें एमएस धोनी नंबर वन हैं। इतने वर्षों तक जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया वह बहुत ही कमाल था। उनके द्वारा किए गए कमाल, बनाए गए सारे रिकॉर्ड उनके बारे में सबकुछ खुद ही बता देते हैं।"
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने कहा, " वो बहुत ही शांत थे ऐसे जैसे कि उनके नसों में बर्फ चलती हो, वो किसी भी मैच को ऐसे स्थान तक पहुंचाया करते थे जहां मैच को जीत पाना लगभग नामुमकिन होता था। वह ऐसे मौकों पर किसी भी तरह से मैच को जीत लेते थे। अगर मैं एमएस धौनी के 5 या 10 प्रतिशत के बराबर भी खेल पाता तो बहुत खुशी होती।"