बिग बैश लीग 2023-24 सीजन के 26वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए हरिकेंस को 148 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 18.4 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। हरिकेंस की इस जीत में सैम हैन (51) और कोरी एंडरसन (41) ने अहम पारियां खेली।
इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से काफी छक्के देखने को मिले लेकिन हरिकेंस के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडेर्मोट ने जो छक्का लगाया वो हर किसी को हैरान कर गया। मैकडेर्मोट के बल्ले से निकला ये छक्का मेलबर्न स्टेडियम की छत से जा टकराया और मज़े की बात ये रही कि गेंद वापस ही नहीं आई यानि की गेंद स्टेडियम की छत में ही फंसी रह गई।
मैकडेर्मोट के बल्ले से ये छक्का हरिकेंस की पारी के दूसरे ओवर में ही देखने को मिला जब रोजर्स के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आगे निकलकर मिडविकेट की तरफ हवाई फायर कर दिया। गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना बढ़िया था कि गेंद काफी ऊपर चली गई और जाकर स्टेडियम की छत में फंस गई। मैकडेर्मोट का ये छक्का देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। वहीं, फील्डिंग टीम के खिलाड़ी भी गेंद को ढूंढते हुए नजर आए। आप इस छक्के का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
This is wild
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2024
Ben McDermott just hit a six that got lost - IN THE ROOF?!#BBL13 pic.twitter.com/58F4zWScnz