Advertisement

WATCH: बेन मैकडेर्मोट ने मारा गज़ब का छक्का, स्टेडियम की छत में फंस गई गेंद

होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज बेन मैकडेर्मोट ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ ऐसा छक्का मारा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
WATCH: बेन मैकडेर्मोट ने मारा गज़ब का छक्का, स्टेडियम की छत में फंस गई गेंद
WATCH: बेन मैकडेर्मोट ने मारा गज़ब का छक्का, स्टेडियम की छत में फंस गई गेंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 04, 2024 • 05:53 PM

बिग बैश लीग 2023-24 सीजन के 26वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए हरिकेंस को 148 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 18.4 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। हरिकेंस की इस जीत में सैम हैन (51) और कोरी एंडरसन (41) ने अहम पारियां खेली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 04, 2024 • 05:53 PM

इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से काफी छक्के देखने को मिले लेकिन हरिकेंस के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडेर्मोट ने जो छक्का लगाया वो हर किसी को हैरान कर गया। मैकडेर्मोट के बल्ले से निकला ये छक्का मेलबर्न स्टेडियम की छत से जा टकराया और मज़े की बात ये रही कि गेंद वापस ही नहीं आई यानि की गेंद स्टेडियम की छत में ही फंसी रह गई।

Trending

मैकडेर्मोट के बल्ले से ये छक्का हरिकेंस की पारी के दूसरे ओवर में ही देखने को मिला जब रोजर्स के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आगे निकलकर मिडविकेट की तरफ हवाई फायर कर दिया। गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना बढ़िया था कि गेंद काफी ऊपर चली गई और जाकर स्टेडियम की छत में फंस गई। मैकडेर्मोट का ये छक्का देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। वहीं, फील्डिंग टीम के खिलाड़ी भी गेंद को ढूंढते हुए नजर आए। आप इस छक्के का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

सैम हैन को उनकी 51 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सैम हैन ने ये अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, "बहुत सुखदायक, लड़के बहुत खुश हैं। मैं ईमानदारी से कहूंगा कि  ये बीबीएल सीजन उस तरह नहीं चला है जैसा मैं चाहता था। ये एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे मैं वर्षों से देखना पसंद करता हूं। भीड़ में कुछ प्रशंसक इसे देख रहे हैं और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वो गोल्ड कोस्ट, मार्को और कुछ अन्य जगहों से आए हैं। मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं पिच पर कुछ समय बिताकर और जीत हासिल करके खुश हूं।"

Advertisement

Advertisement