Mcdermott wild six roof
Advertisement
WATCH: बेन मैकडेर्मोट ने मारा गज़ब का छक्का, स्टेडियम की छत में फंस गई गेंद
By
Shubham Yadav
January 04, 2024 • 17:53 PM View: 786
बिग बैश लीग 2023-24 सीजन के 26वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए हरिकेंस को 148 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 18.4 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। हरिकेंस की इस जीत में सैम हैन (51) और कोरी एंडरसन (41) ने अहम पारियां खेली।
इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से काफी छक्के देखने को मिले लेकिन हरिकेंस के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडेर्मोट ने जो छक्का लगाया वो हर किसी को हैरान कर गया। मैकडेर्मोट के बल्ले से निकला ये छक्का मेलबर्न स्टेडियम की छत से जा टकराया और मज़े की बात ये रही कि गेंद वापस ही नहीं आई यानि की गेंद स्टेडियम की छत में ही फंसी रह गई।
Advertisement
Related Cricket News on Mcdermott wild six roof
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement