इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहले तीन विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवा दिए थे और तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी जल्दी ही सिमट जाएगी लेकिन तभी कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी करके भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया। इस दौरान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक भी पूरा किया और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।
हालांकि, जब लग रहा था कि रोहित इस मैच को इंग्लैंड से दूर ले जा रहे हैं तभी तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक चाल चली और रोहित शर्मा उस चाल में फंस गए। वुड ने रोहित शर्मा को उनके पसंदीदा पुल शॉट पर ही आउट किया। बेन स्टोक्स ने वुड को रोहित पर बाउंसर से अटैक करने के लिए कहा और वुड ने बिल्कुल ऐसा ही किया।
इसी कड़ी में रोहित बाउंसर पर गच्चा खा गए और उनका पुल शॉट कनेक्ट नहीं हुआ और 30 यार्ड सर्कल में स्टोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर रोहित की शानदार पारी का अंत कर दिया। रोहित को आउट करने के बाद स्टोक्स का जश्न देखने लायक था।
Rohit Sharma's Fantatsic Knock Comes To An End!#INDvENG #India #England #RohitSharma pic.twitter.com/vxsheo4VDW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 15, 2024