इंग्लैंड ने लॉर्ड्स, लंदन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में तीसरे ही दिन 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में ये जीत उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही जीत का स्वाद चख लिया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली पोप, बेन डकेट और डेब्यूटेंट जोश टंग जैसे खिलाड़ियों ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टोक्स क्रिकेट इतिहास में अकेले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की।
बेन स्टोक्स जब से इंग्लैंड के कप्तान बने है तब से उनकी कप्तानी में टेस्ट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रही है। आयरलैंड के खिलाफ भी एकमात्र टेस्ट मैच में स्टोक्स की टीम ने दिखा दिया कि क्यों वो इस समय टेस्ट में सबसे खतरनाक टीम है। वहीं बेन स्टोक्स टेस्ट इतिहास में बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कीपिंग के मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इसके अलावा उन्हें मैच फीस के तौर पर 16,000 पाउंड भी मिलेंगे।
Ben Stokes is the first captain in Test history to win a match without batting, bowling and keeping. Not a bad way to earn ~16,000 pounds match fees. #EngvIre
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 3, 2023
आयरलैंड की पहली पारी 172 पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 524 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। टीम की तरफ से ओली पोप ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने इस मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाया था। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में लड़ने का जज्बा दिखाया। आयरलैंड दूसरी पारी में 86.2 ओवरों में 362 के स्कोर पर ढेर हो गयी और 10 रन की ही बढ़त ले पायी।