Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: स्टोक्स ने डाली बुमराह की तरह बवाल गेंद, उखाड़ फेंकी बल्लेबाज़ की स्टंप

बेन स्टोक्स इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो बल्लेबाज को एक कमाल की गेंद पर बोल्ड कर देते हैं।

Advertisement
VIDEO: स्टोक्स ने डाली बुमराह की तरह बवाल गेंद, उखाड़ फेंकी बल्लेबाज़ की स्टंप
VIDEO: स्टोक्स ने डाली बुमराह की तरह बवाल गेंद, उखाड़ फेंकी बल्लेबाज़ की स्टंप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 03, 2024 • 05:07 PM

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी बवाल मचा रहे हैं। स्टोक्स ने डरहम के लिए काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन के मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। इस अनुभवी ऑलराउंडर ने पूरे मैच में बल्ले से 82 रन का योगदान दिया और गेंद से रॉब जोन्स का विकेट भी चटकाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 03, 2024 • 05:07 PM

रॉब जोन्स जिस गेंद पर आउट हुए वो एक कमाल की गेंद थी और उसका वीडियो भी इस समय काफी वायरल हो रहा है। ये गेंद वॉर्सेस्टरशायर की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान देखने को मिली, जब वो 231 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। गैरेथ रोडरिक और कप्तान जेक लिब्बी के विकेट खोने के बाद, जोन्स के आउट होने से वॉर्सेस्टरशायर की टीम बैकफुट पर चली गई। स्टोक्स ने जोन्स को आउट करने से पहले कुछ शॉर्ट-पिच गेंदों के साथ उनके लिए जाल बिछाया।

Trending

इसके बाद स्टोक्स ने अगली गेंद गुड लेंथ के आसपास डाली और गेंद सीम करते हुए जोन्स के डिफेंस को बीट कर गई और उनकी ऑफ स्टंप कार्टव्हील करती हुई नजर आई। जोन्स पोज देते रह गए और स्टोक्स की इस गेंद ने हर किसी को मोहित कर दिया। कुछ फैंस स्टोक्स की इस गेंद की तुलना जसप्रीत बुमराह की ड्रीम बॉल से भी कर रहे हैं। इस गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

हालांकि वॉर्सेस्टरशायर की टीम ने शुरुआती विकेट गंवाने के बाद भी मैच जीत लिया। काशिफ अली और एडम होस के बीच मैच जीतने वाली साझेदारी ने उन्हें जीत दिलाने में मदद की। दोनों खिलाड़ियों ने जवाबी अर्धशतक जड़े, जिससे वॉर्सेस्टरशायर ने शुरुआती झटकों के बावजूद 61.2 ओवर में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। अगर स्टोक्स की बात करें तो, ये दिग्गज क्रिकेटर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की अगुआई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Advertisement

Advertisement