31 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका के बीच ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दो बेहतरीन यॉर्कर देखने को मिली । मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने डेविड मलान को बेहतरीन यॉर्कर से आउट किया। इसके बाद चौथे दिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्विंटन डि कॉक के बेहतरीन यॉर्कर से बोल्ड किया।
साउथ अफ्रीका की पारी के 17वें ओवर में क्विटंन डी कॉक के खिलाफ एक बेहतरीन यॉर्कर डाली। डी कॉक ने अपना विकेट बचानें की खूब कोशिश की लेकिन गेंद अंदर की तरफ स्विंग होकर उनका विकेट ले उड़ी। हालांकि स्टोक्स की ये गेंद नो बॉल होने से बच गई। डी कॉक को आउट कर स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका दिया।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इसकी अगली ही गेंद पर स्टोक्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट लिया। स्टोक्स ने उन्हें गोल्डन डक किया।