OMG: बेन स्टोक्स ने तूफानी यॉर्कर से क्विंटन डी कॉक को किया बोल्ड, देखें वीडियो
31 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका के बीच ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दो बेहतरीन यॉर्कर देखने को मिली । मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने डेविड मलान
31 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका के बीच ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दो बेहतरीन यॉर्कर देखने को मिली । मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने डेविड मलान को बेहतरीन यॉर्कर से आउट किया। इसके बाद चौथे दिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्विंटन डि कॉक के बेहतरीन यॉर्कर से बोल्ड किया।
साउथ अफ्रीका की पारी के 17वें ओवर में क्विटंन डी कॉक के खिलाफ एक बेहतरीन यॉर्कर डाली। डी कॉक ने अपना विकेट बचानें की खूब कोशिश की लेकिन गेंद अंदर की तरफ स्विंग होकर उनका विकेट ले उड़ी। हालांकि स्टोक्स की ये गेंद नो बॉल होने से बच गई। डी कॉक को आउट कर स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका दिया।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
Trending
इसकी अगली ही गेंद पर स्टोक्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट लिया। स्टोक्स ने उन्हें गोल्डन डक किया।
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के सामनें जीत के लिए 492 रन का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 117 रन बना लिए, उसे अभी भी जीत के लिए 375 रन चाहिए। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 72 रन बनाकर एक छोर मजबूती से संभाला हुआ और उनके साथ टेम्बा बावूमा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
WICKET! @benstokes38 bowls de Kock – we are on a roll!
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2017
SA 52/3 #ENGvSA
Follow: https://t.co/a0qhO1p3jy pic.twitter.com/lZCSFI6pf6