Advertisement

हीरो बना विलेन... कप्तान बेन स्टोक्स की गलती इंग्लैंड टीम को पड़ी बहुत भारी; टीम हारी जीता हुआ मुकाबला

बेन स्टोक्स ने एशेज 2023 के पहले मुकाबले में एक आसान कैच ड्रॉप किया जिसका खामियाजा इंग्लैंड को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 21, 2023 • 12:27 PM
हीरो बना विलेन... कप्तान बेन स्टोक्स की गलती इंग्लैंड टीम को पड़ी बहुत भारी; टीम हारी जीता हुआ मुकाब
हीरो बना विलेन... कप्तान बेन स्टोक्स की गलती इंग्लैंड टीम को पड़ी बहुत भारी; टीम हारी जीता हुआ मुकाब (Image Source: Google)
Advertisement

एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बेहद रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले में एक समय ऐसा था जब इंग्लिश टीम मैच में फेवरेट नज़र आ रही थी, लेकिन पैट कमिंस और नाथन लियोन के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 55 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। अब यह चर्चा का विषय बन चुका है कि आखिर ऐसे मुकाबले में जहां इंग्लिश टीम फेवरेट थी उसमें वह कैसे हार गई।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको नाथन लियोन का वह ड्रॉप कैच याद करना चाहिए जिसे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टपका दिया था। जी हां, यह मैच का टर्निंग पॉइंट था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 227 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी और 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन लियोन ने भी एक आसान कैच उठा दिया था। यहां बेन स्टोक्स के पास लियोन का कैच पकड़कर मेहमान टीम को नौवा झटका देने का मौका था।

Trending


लेकिन बेन स्टोक्स कैच नहीं पकड़ सके। अगर स्टोक्स यह कैच पकड़ लेते तो ऐसे में एक तरफ जहां नाथन लियोन पवेलियन लौटते वहीं दूसरी तरफ मैदान पर एक फ्रेश और नंबर 11 का बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने उतरता, जिसके लिए इंग्लिश कंडीशन में लहराती गेंदों का सामना करना बिल्कुल आसान नहीं होता। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और यहां से इंग्लिश टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती गई। पैट कमिंस ने नाबाद 44 रन बनाए, वहीं नाथन लियोन ने 28 गेंदों पर 16 रन जोड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में इंग्लिश टीम द्वारा रखा गया 281 रनों का लक्ष्य 2 विकेट रहते हासिल किया और जीत प्राप्त की।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि इस घटना से पहले इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के लोवर ऑर्डर को काफी कमजोर मान रही थी। इंग्लिश ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में 11 नंबर के तीन बल्लेबाज़ हैं। लेकिन अब वर्ल्ड चैंपियन टीम ने यह साबित कर दिया है कि उनका लोअर ऑर्डर भी इंग्लैंड को इंग्लैंड में बड़े झटके दे सकता हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में स्कॉट बोलैंड (20), पैट कमिंस (44*) और नाथन लियोन (16*) ने अपने बैट से अच्छा योगदान किया।


Cricket Scorecard

Advertisement