Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में ठोका दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

3 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 629 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका की टीम ने इतना बड़ा स्कोर केवल 6

Advertisement
 बेन स्टोक्स ने बनाई दूसरी सबसे तेज डबल सेंचुरी
बेन स्टोक्स ने बनाई दूसरी सबसे तेज डबल सेंचुरी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2016 • 11:32 PM

3 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 629 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका की टीम ने इतना बड़ा स्कोर केवल 6 विकेट खोकर खड़ा कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2016 • 11:32 PM

इसके साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बेन स्टोक्स ने 200 रन केवल 163 गेंद पर बनाए तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टले के नाम है। नाथन एस्टले ने इंग्लैंड के खिलाफ ही मार्च 2002 में केवल 153 गेंद पर दोहरा शतक ठोका था।

Trending


बेन स्टोक्स औऱ जोंनी बैरस्टोव के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 399 रनों की पार्टनरशिप करी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

इस क्रम में भारत के विरेंद्र सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 168 गेंद पर दोहरा शतक जमाए थे। भारत के सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का कारनामा 2 बार किया है।

2006 में भी पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने 182 गेंद पर दोहरा शतक लगाए थे।

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने 186 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया हुआ है।

साथ ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले 2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर 651 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहे थे।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement