Ben Stokes finally broke Mark Wood's concentration, Watch Video (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बेन स्टोक्स साथी खिलाड़ी मार्क वुड से मजे लेते हुए नजर आए।
फॉक्स कमेंट्री टीम से एक लाइव इंटरव्यू के दौरान मार्क वुड एक सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी पीछे से बेन स्टोक्स पानी की बोतल से उनपर झूठा पानी फेकते हुए दिखे। वह इंटरव्यू के दौरान वुड का ध्यान भंग करना चाह रहे थे। स्टोक्स अपने इस प्लान में कामयाब हुए औऱ वह आखिरी में वुड ने परेशान होकर पीछे मुड़कर कहा, 'इसे पैक करो, यार!'
इस वाकये की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
Ben Stokes finally broke Mark Wood's concentration! #Ashes pic.twitter.com/KKObpTkXzV
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2021