Cricket Image for स्टोक्स को मिला रूट और रहाणे का साथ, दोनों ने कहा- 'हमें करना चाहिए फैसले का सम्मा (Image Source: Google)
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के इस सीरीज से बाहर रहने के फैसले का समर्थन किया है।
रूट ने कहा, "जो भी स्टोक्स को जानता है उन्हें यह मालूम है कि वह हमेशा इंग्लैंड को पहले रखते हैं। उनके पास अब खुद को पहले रखने का मौका है जिससे वह भविष्य में खेल सकें।"
स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ और आईपीएल के दौरान लगी चोट का हवाला देकर टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया था। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की थी जहां इंग्लैंड को 3-0 से जीत मिली थी।