ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लिश टीम सीरीज में वापसी करने के लिए बेताब है। एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने भी अपनी फिटनेस साबित कर दी है और वो अपनी टीम के लिए मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ी और खासकर बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं और इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टोक्स नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए रूट को एक बाउंसर डालते हैं जो सीधा रूट के हेल्मेट पर लगता है।
इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर ये रही कि रूट इस बाउंसर से चोटिल नहीं हुए जबकि अच्छी खबर ये थी कि स्टोक्स पूरी लय में गेंदबाज़ी कर रहे थे। जब गेंद रूट के हेल्मेट पर लगी तब उनके रिएक्शन से ये लगा कि उन्हें उस बाउंसर से कुछ फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा।
Ben Stokes proves his fitness in the nets by smashing Joe Root in the helmet. pic.twitter.com/eMh45EGn6F
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2021