WATCH: बेन स्टोक्स जो शमी के साथ नहीं कर पाए, वो शाहीन के साथ कर गए
बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई की। उन्होंने शाहीन के एक ही ओवर में 3 चौके लगाए।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जोस बटलर के टॉस जीतते ही पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप से बाहर होना भी तय हो गया। इस मैच में टॉस हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में वो नहीं दिखा।
इंग्लैंड के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए तेजी से 82 रन जोड़ दिए और इसके बाद जब पाकिस्तान ने जल्दी से दो विकेट लिए तो उसके बाद बेन स्टोक्स और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले स्टोक्स इस मैच में भी शानदार लय में नजर आए और शाहीन अफरीदी द्वारा कैच छूटने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Trending
ये इंग्लिश पारी का 27वां ओवर था जब बेन स्टोक्स ने शाहीन की जमकर कुटाई की। इस ओवर में स्टोक्स ने कुल 3 चौके लगाकर शाहीन का कॉन्फिडेंस खत्म कर दिया। स्टोक्स ने कुछ ऐसा ही भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी के साथ करने की कोशिश की थी लेकिन शमी की गेंद को वो छू भी नहीं पा रहे थे और आखिरकार शमी ने उन्हें चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया था लेकिन यहां स्टोक्स शाहीन के साथ वो करने में कामयाब रहे जो वो करना चाहते थे। स्टोक्स के वो तीन चौके आप नीचे देख सकते हैं।
अगर इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद
Also Read: Live Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ