Advertisement
Advertisement
Advertisement

Champions Trophy से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई खुशखबरी, बेन स्टोक्स वापस लेना चाहते हैं ODI रिटायरमेंट

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक बार फिर ODI फॉर्मेट से अपनी रिटायरमेंट वापस लेने का मन बना लिया है। उन्होंने साल 2022 में ODI फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली थी।

Advertisement
Champions Trophy से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई खुशखबरी, बेन स्टोक्स वापस लेना चाहते हैं ODI रिटायरम
Champions Trophy से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई खुशखबरी, बेन स्टोक्स वापस लेना चाहते हैं ODI रिटायरम (Ben Stokes)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 25, 2024 • 12:17 PM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बार फिर ODI क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए इच्छा जाहिर कर दी है। हालांकि उन्होंने ऐसा करने के लिए अपनी एक शर्त भी रखी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 25, 2024 • 12:17 PM

बेन स्टोक्स का कहना है कि अगर इंग्लैंड टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम उन्हें वनडे फॉर्मेट में वापसी करने को कहेंगे तो वो जरूर ऐसा करेंगे। स्टोक्स बोले, 'अगर ब्रेंडन मैकुलम चाहते हैं कि मैं वनडे फॉर्मेट में वापसी करूं तो मैं इसके लिए तैयार हूं। इंग्लैंड की वॉइट बॉल टीम एक नई दिशा में बहुत आगे बढ़ गई है। हमने कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं को उभरते देखा है, उनमें से एक का उल्लेख करना चाहूंगा- जैकब बेथल, जो मुझे लगता है कि वह आने वाले समय का सुपरस्टार बनने जा रहा है।’

Trending

स्टोक्स आगे बोले, ‘मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत सीमित ओवर क्रिकेट खेला है और इस फॉर्मेट मैंने जो हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। अगर मुझे ब्रेंडन मैकुलम का कॉल आता है और वो मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं इस फॉर्मेट में आकर खेलना चाहता हूं? तो निश्चित रूप से इसका जवाब 'हां' होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो भी मैं इससे निराश नहीं हूं। क्योंकि इसका मतलब है कि कोई और टीम में आया है, जो वाकई शानदार खेल रहा है। मैं आराम से बैठ सकता हूं और उन्हें अच्छा करते देख सकता हूं।’

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने 18 जुलाई 2022 को अपने ODI रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, हालांकि इससे पहले उन्होंने साल 2019 में अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी। गौरतलब है कि अपनी फिटनेस और लगातार चोटिल होने के कारण उन्होंने वनडे क्रिकेट से दूर होने का फैसला किया था, लेकिन इसके बावजूद वो भारत में पिछले साल यानी साल 2023 में खेले गए ODI वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट वापस लेकर ये फॉर्मेट खेलने उतरे थे। ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर आईसीसी के बड़े इवेंट को मद्देनजर रखते हुए वो अपने ओडीआई रिटायरमेंट को वापस ले लें।

Advertisement

Advertisement