'आपको बस मुस्कुराना और सहन करना पड़ता है', इंग्लैंड की कप्तानी करते वक्त दर्द में थे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने कहा है कि अगर वह नेशनल टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए नहीं होता तो वह बिल्कुल भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में 'बेहद दर्द' के साथ मैदान पर उतरे थे। बेन स्टोक्स तीन मैचों की वनडे सीरीज में इयोन मोर्गन की जगह बतौर कप्तान नजर आए थे। बेन स्टोक्स ने कहा है कि अगर वह नेशनल टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए नहीं होता तो वह बिल्कुल भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते।
डेली मिरर में लिखे अपने कॉलम में बेन स्टोक्स ने लिखा, 'यह मेरे लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित खेल था और सच्चाई यह है कि मैं सामान्य परिस्थितियों में कभी नहीं खेला होता क्योंकि मुझे अपनी बाएं हाथ की उंगली में काफी ज्यादा दर्द था। आईपीएल में मेरी उंगली टूटने के बाद सर्जरी सफल रही, लेकिन यह अभी भी बहुत दर्दनाक है।'
Trending
बेन स्टोक्स ने लिखा, 'कभी-कभी कुछ भी हो आपको बस मुस्कुराना और सहन करना पड़ता है। इंग्लैंड की कप्तानी करना उन कारणों में से एक है जिसकी वजह से मैं खेला था। मेरी उंगली संरचनात्मक रूप से ठीक हो गई है, लेकिन दर्द सिर्फ बहुत ज्यादा था। मुझे अब बाकी गर्मियों में इस दर्द को कम करने के लिए एक इंजेक्शन मिला है।'
A proud week for me to captain my country and play my 100th ODI. The way this group of lads played after coming together at such short notice was incredible. The future’s bright!! pic.twitter.com/dI4FQiZmGV
— Ben Stokes (@benstokes38) July 14, 2021
बता दें कि बाबर आजम की टीम को वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की दोयम दर्जे की टीम के साथ खेलना था। बेन स्टोक्स, जो टेस्ट उप-कप्तान भी हैं, आईपीएल के दौरान अपनी बाएं हाथ की फिंगर में फ्रैक्चर से उबर रहे थे, जब उन्हें टीम का नेतृत्व करने के लिए जल्दबाजी में बुलाया गया।