Advertisement

'आपको बस मुस्कुराना और सहन करना पड़ता है', इंग्लैंड की कप्तानी करते वक्त दर्द में थे बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने कहा है कि अगर वह नेशनल टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए नहीं होता तो वह बिल्कुल भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते।

Advertisement
Cricket Image for Ben Stokes Says I Would Never Have Played Under Normal Circumstance
Cricket Image for Ben Stokes Says I Would Never Have Played Under Normal Circumstance (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 17, 2021 • 05:16 PM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में 'बेहद दर्द' के साथ मैदान पर उतरे थे। बेन स्टोक्स तीन मैचों की वनडे सीरीज में इयोन मोर्गन की जगह बतौर कप्तान नजर आए थे। बेन स्टोक्स ने कहा है कि अगर वह नेशनल टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए नहीं होता तो वह बिल्कुल भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 17, 2021 • 05:16 PM

डेली मिरर में लिखे अपने कॉलम में बेन स्टोक्स ने लिखा, 'यह मेरे लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित खेल था और सच्चाई यह है कि मैं सामान्य परिस्थितियों में कभी नहीं खेला होता क्योंकि मुझे अपनी बाएं हाथ की उंगली में काफी ज्यादा दर्द था। आईपीएल में मेरी उंगली टूटने के बाद सर्जरी सफल रही, लेकिन यह अभी भी बहुत दर्दनाक है।'

Trending

बेन स्टोक्स ने लिखा, 'कभी-कभी कुछ भी हो आपको बस मुस्कुराना और सहन करना पड़ता है। इंग्लैंड की कप्तानी करना उन कारणों में से एक है जिसकी वजह से मैं खेला था। मेरी उंगली संरचनात्मक रूप से ठीक हो गई है, लेकिन दर्द सिर्फ बहुत ज्यादा था। मुझे अब बाकी गर्मियों में इस दर्द को कम करने के लिए एक इंजेक्शन मिला है।'

बता दें कि बाबर आजम की टीम को वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की दोयम दर्जे की टीम के साथ खेलना था। बेन स्टोक्स, जो टेस्ट उप-कप्तान भी हैं, आईपीएल के दौरान अपनी बाएं हाथ की फिंगर में फ्रैक्चर से उबर रहे थे, जब उन्हें टीम का नेतृत्व करने के लिए जल्दबाजी में बुलाया गया।

Advertisement

TAGS Ben Stokes
Advertisement