Cricket Image for Ben Stokes Suresh Raina Wasim Akram Cricketers Who Went To Jail Or Arrested By Pol (cricketers who went to jail)
भारत एक ऐसा देश है जहां पर फैंस क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजते हैं। क्रिकेटर्स भी इस लामइलाइट को जमकर एन्जॉय करते हैं। हालांकि,ये खिलाड़ी एक सामान्य नागरिक ही हैं और इंसानों की ही तरह गलती करने के आदी भी हैं। कानून तोड़ने या गलती करने पर इन्हें भी सजा भुगतनी पड़ती है। इस लिस्ट में शामिल है उन्हीं 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्हें किसी ना किसी कारण जेल जाना पड़ा है।
अमित मिश्रा: भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस ने होटल के एक कमरे में एक महिला से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। अमित मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अमित मिश्रा ने महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला किया था।



