Ben Stokes woke up at 3.30am to follow Indian Premier League bidding war ()
लंदन, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा रकम अपनी झोली में डालने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नीलामी के बेहद उत्साहित थे और इसे देखने के लिए सुबह 3:30 बजे ही उठ गए थे। स्टोक्स पहली बार आईपीएल में खेलेंगे और इसी कारण वह बड़ी दिलचस्पी से नीलामी पर निगाह बनाए हुए थे।
स्टोक्स को सोमवार को हुई नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा है। इस रकम को पाने के साथ ही स्टोक्स ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "मैंने सुबह 3:30 बजे का आलर्म लगाया था और 40 मिनट तक अपनी बारी का इंतजार किया।"