abhimanyu easwaran (IANS)
जयपुर, 10 अक्टूबर | कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण (नाबाद 112) के शानदार शतक की मदद से बंगाल ने गुरुवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-12 के मैच में बिहार को नौ विकेट से हरा दिया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया, जिसे बंगाल ने ईश्चरण के शतक की मदद से 40.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ईश्चवरण ने 122 गेंदों पर नाबाद शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा अभिषेक रमन ने 96 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 61 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 23 रनों का योगदान दिया।
बिहार के लिए शशि शेखर ने एक विकेट हासिल किया।