नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| दिनेश कार्तिक (112) की संघर्ष भरी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सोमवार को बंगाल के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा है। तमिलनाडु ने बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाते हुए 217 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु को बंगाल के गेंदबाजों ने 217 रनों पर समेट दिया। तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 49 रनों पर ही गंगा श्रीधर राजू (4), कौशिक गांधी (15), बाबा अपराजित (3) और कप्तान विजय शंकर (2) के रूप में अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद कार्तिक को बाबा इंद्रजीत (32) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और पांचवें विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।
इंद्रजीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे। कार्तिक ने मोहम्मद शमी की गेंद पर सीधा शॉट खेला, लेकिन गेंद इंद्रजीत के कंधे से टकरारकर मिडोन पर खड़े अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में गई, जिन्होंने विकेट पर सीधा वार करते हुए इंद्रजीत को पवेलियन का रास्ता दिखाया।