विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में शमी ने बरपाया कहर, कार्तिक ने जड़ा शानदार शतक
नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| दिनेश कार्तिक (112) की संघर्ष भरी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सोमवार को बंगाल के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा है। तमिलनाडु ने बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों
नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| दिनेश कार्तिक (112) की संघर्ष भरी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सोमवार को बंगाल के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा है। तमिलनाडु ने बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाते हुए 217 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु को बंगाल के गेंदबाजों ने 217 रनों पर समेट दिया। तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 49 रनों पर ही गंगा श्रीधर राजू (4), कौशिक गांधी (15), बाबा अपराजित (3) और कप्तान विजय शंकर (2) के रूप में अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद कार्तिक को बाबा इंद्रजीत (32) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और पांचवें विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।
Trending
इंद्रजीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे। कार्तिक ने मोहम्मद शमी की गेंद पर सीधा शॉट खेला, लेकिन गेंद इंद्रजीत के कंधे से टकरारकर मिडोन पर खड़े अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में गई, जिन्होंने विकेट पर सीधा वार करते हुए इंद्रजीत को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
इसके बाद आए वाशिंगटन सुंदर (22) ने कार्तिक के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाया ही था कि तभी रन लेने की जल्दबाजी में वाशिंगटन रन आउट हो गए।
कार्तिक को वाशिंगटन के आउट होने के बाद किसी भी बल्लेबाज का सही साथ नहीं मिला और वह अकेले ही संघर्ष करते रहे। अश्विन क्रिस्ट (10), मोहम्मद मोहम्मद (3), रविश्रीकिशन साइ किशोर (0) 212 के कुल योग तक पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन कार्तिक दूसरा छोर संभाले हुए थे।
कार्तिक के रूप में तमिलनाडु का आखिरी विकेट गिरा। 120 गेंदों में 14 चौके मारने वाले कार्तिक शमी की गेंद पर हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए।
बंगाल की ओर से शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं अशोक डिंडा ने तीन विकेट चटकाए। कनिष्क सेठ को एक सफलता हासिल हुई।
ये भी पढ़ें: बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी