सौराशिष लाहिड़ी ()
कोलकाता, 9 जून (CRICKETNMORE): बंगाल क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज सौराशिष लाहिड़ी ने गुरुवार को 17 साल खेलने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। लाहिड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह यादगार सफर था। एक शानदार सफर। बंगाल के लिए 100 मैच खेलना मेरे लिए गर्व की बात है।"
गेंदबाज ने कहा कि 2006-07 में रणजी ट्ऱॉफी सुपर लीग के फाइनल में सचिन तेंदुलकर को आउट करना उनके करियर का यादगार लम्हा है।
उन्होंने कहा, "तेंदुलकर को दो बार आउट करने के बाद मैं और कुछ नहीं मांग सकता।"