कोलकाता, 31 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने बुधवार को दूसरे राज्य से खेलने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया है। ओझा रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के साथ खेलना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें सीएबी से एनओसी की जरूरत थी।
सीएबी के सह-सचिव अभिषेक डालमिया ने आईएएनएस को बताया, "अध्यक्ष इस मामले को देख रहे थे। उन्होंने फैसला लिया है कि आगामी सत्र के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी।"उन्होंने कहा कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) को इस फैसले से सूचित कर दिया जाएगा।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
ओझा को एनओसी देने के मामले पर फैसला लेने की अंतिम तारिख 31 अगस्त थी। एचसीए ने इस मामले में मार्गदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मेल किया है।