Advertisement
Advertisement
Advertisement

CWC19: डेल स्टेन की जगह इस तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीकी टीम में किया गया शामिल

6 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार झेलने वाली दक्षिण अ्रफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण क्रिकेट के महाकुम्भ से बाहर हो गए हैं। स्टेन को इंडियन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 05, 2019 • 02:03 AM
CWC19: डेल स्टेन की जगह इस तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीकी टीम में किया गया शामिल Images
CWC19: डेल स्टेन की जगह इस तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीकी टीम में किया गया शामिल Images (Twitter)
Advertisement

5 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 के शुरुआती दो मैचों में करारी हार झेलने वाली दक्षिण अ्रफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण क्रिकेट के महाकुम्भ से बाहर हो गए हैं।

स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कंधे में चोट लग गई थी। वह विश्व कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। 

Trending


टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि स्टेन बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। स्टेन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेयुरन हेनड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका को लुंगी नगिदी की कमी भी खलेगी। वह भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 10 दिन तक बाहर रहेंगे। 

नगिदी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में यह शिकायत हुई थी। टीम मैनेजर मोहम्मद मोसाजी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नगिदी भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। 

उन्होंने कहा, "हमें उनको देखा और हमें लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उन्हें ठीक हो जाने तक मैच नहीं खेलने देंगे।"

उन्होंने कहा, "इसलिए इस समय वह सप्ताह से लेकर 10 दिन तक बाहर हैं, लेकिन हम कल स्कैन करेंगे। हमारी कोशिश है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएं।"


Cricket Scorecard

Advertisement