Advertisement

WATCH धवन को भांगड़ा करते देख कमेंट्री बॉक्स में भज्जी ने इंग्लिश कमेंटेटरों को सिखाया डांस

8 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इशांत शर्मा (28/3) और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेटों की भारत ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में

Advertisement
WATCH धवन को भांगड़ा करते देख कमेंट्री बॉक्स में भज्जी ने इंग्लिश कमेंटेटरों को सिखाया डांस Images
WATCH धवन को भांगड़ा करते देख कमेंट्री बॉक्स में भज्जी ने इंग्लिश कमेंटेटरों को सिखाया डांस Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 08, 2018 • 01:52 PM

8 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इशांत शर्मा (28/3) और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेटों की भारत ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 198 रन पर सात विकेट आउट कर उसे संकट में डाल दिया। इंग्लैंड की टीम चायकाल तक एक विकेट पर 123 रन बनाकर मबजूत स्थिति में थी। लेकिन इसके बाद भारत ने तीसरे सत्र में जोरदार वापसी की और 75 रन के अंदर मेजबान टीम के छह विकेट आउट कर उसे बैकफुट पर ढकेल दिया। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 08, 2018 • 01:52 PM

दिन का खेल समाप्त होने तक जोस बटलर 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन और आदिल राशिद 25 गेंदों पर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

Trending

लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले गब्बर यानी शिखर धवन ने मैदान पर भांगड़ा कर फैंस का दिल जीत लिया। 

दरअसल धवन थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे। उनके ठीक पीछे काफी सारे भारतीय फैंस बैठे थे। य़े फैंस ढोल बजाकर धवन से भांगड़ा करने की मांग करने लगे। गब्बर ने फैंस का दिल तोड़ा और फील्डिंग के दौरान ही भांगड़ा करने लगे। 

देखें वीडियो     
 

आपको बता दें कि जब बीच मैदान पर धवन भांगड़ा कर रहे थे तो वहीं इंग्लिश कमेंट्री बॉक्स में हरभजन सिंह ने भी अपने साथी कमेंटेटरों को भांगड़ा करना सिखाया। देखिए मजेदार वीडियो► 

Advertisement

Advertisement