श्रीलंका के मध्य क्रम के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे के लिए मौजूदा साल किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। राजपक्षे ने जनवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी और फिर एक हफ्ते बाद ही फैंस को चौंकाते हुए रिटायरमेंट को वापस ले लिया। इसके बाद फिटनेस के कारण उन्हेें फरवरी में भारत दौरे पर आने वाली टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था।
इसके बावजूद उन्हें 2022 की आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा चुना गया। पंजाब किंग्स ने उन पर जो भरोसा दिखाया, राजपक्षे ने भी उस भरोसे को नहीं टूटने दिया और उन्होंने लीग में अपने पहले दो मैचों में 22 गेंदों में 43 और 9 में 31 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर की एक धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी का परिवार आईपीएल की शुरुआत से ही पंजाब की टीम को सपोर्ट कर रहा था और राजपक्षे भी शुरू से ही पंजाब के लिए खेलना चाहते थे।
इस बात का खुलासा खुद राजपक्षे ने किया है। पंजाब किंग्स के इस स्टार बल्लेबाज़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, 'ये एक सपने के सच होने जैसा है। ये मेरी पत्नी थी जिसने मुझे खबर दी कि मुझे पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है। मेरे युवा दिनों से ही मेरा पूरा परिवार हमेशा पंजाब किंग्स का साथ देता रहा है। ये एक चमत्कार की तरह है कि मैं उसी टीम में आ गया जिसका मैं बचपन से समर्थन कर रहा हूं। इतने सारे दिग्गजों के आसपास रहना बहुत अच्छा है। वो बहुत विनम्र हैं।'